राजस्थान रॉयल्स एक भारतीय प्रीमियर लीग (IPL) टीम है जो भारतीय क्रिकेट लीग में खेलती है। टीम के मालिक की जानकारी बहुत से क्रिकेट उपयोगकर्ताओं और फैंस के लिए महत्वपूर्ण है। राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल 2008 में जो आईपीएल का पहला सीजन था और उसमें इस टीम ने फाइनल मैच जीतकर आईपीएल के पहले सीजन का ख़िताब अपने नाम किया था।
राजस्थान रॉयल्स के मालिक मनोज बडाले (Manoj Badale) और लचलान मुर्दोच (Lachlan Murdoch) हैं। इन दोनों से पहले इस टीम के मालिक शिल्पा शेट्टी और उनके पति राजकुंद्रा थे।