‘गर्भवती द्वारा संतान को जन्म देना’ राजस्थानी भाषा में ‘सुवावड़’ कहलाता है। इसी अनुरूप सन्तानोपत्ति करने वाली स्त्री को ‘सुवाड़ी’ कहा जाता है।
ठीक इसी प्रकार हिंदी में इसका समानार्थी शब्द ‘प्रसूति’ है। तथा जन्मदात्री माता को हिंदी में ‘प्रसूता’ कहा जाता है। इसके लिए एक अन्य शब्द ‘जच्चा’ भी प्रचलन में है।