Cyclone biporjoy in rajasthan: चक्रवाती तूफान बिपरजॉय के खतरे को देखते हुए मुख्य सचिव उषा शर्मा ने बुधवार को शासन सचिवालय में जिला कलेक्टरों के साथ बैठक की। मुख्य सचिव उषा शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार पूरी तरह से तैयार है। किसी भी हालात से निपटने के लिए एसडीआरएफ की 17 टीमें नियुक्त की गई हैं और 30 टीम रिजर्व में हैं। जहां कही भी इसकी जरूरत होगी, वहां इन्हें भेजा जाएगा। बैठक में पुलिस महानिदेशक उमेश मिश्रा उपस्थित रहे तथा प्रभावित होने वाले जिलों के कलेक्टर वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से जुड़े।
राजस्थान में चक्रवाती तूफान बिपरजॉय को लेकर अधिकारियों को अलर्ट रहने के निर्देश
