बीसलपुर बांध बनास नदी पर बनाया गया है। यह बांध राजस्थान के टोंक जिले में स्थित है। बिसलपुर बांध से जयपुर, टोंक ,अजमेर सहित कई जिलों में पीने के पानी की सप्लाई जी जाती है। इसका निर्माण कंक्रीट से हुआ है। प्रदेश में पेयजल की सप्लाई के लिए सबसे अहम माने जाने वाले बांधों में शामिल है बीसलपुर बांध (Bisalpur Dam)