8वीं से 12वीं शताब्दी में गुर्जर-प्रतिहार साम्राज्य के दौरान बने बाडौली के मंदिरों का समूह को घाटेश्वर शिवालय के नाम से भी जाना जाता है।
बाडोली कोटा, राजस्थान से 50 किलोमीटर दक्षिण में चित्तौड़गढ़ ज़िले के रावतभाटा में में ब्राह्मणी और चंबल नदियों के संगम पर स्थित है। बाडोली में स्थित मन्दिर समूह में नौ मन्दिर हैं, जिनमें भगवान शिव, विष्णु, त्रिमूर्ति, वामन, महिषासुर मर्दिनी एवं गणेश मन्दिर मुख्य हैं।