पटवों की हवेली के बारे में रोचक जानकारी । All About Patwon Ki Haveli in Hindi

livesach
1 Min Read

पटवों की हवेली राजस्थान के स्वर्ण नगरी के नाम से प्रसिद्ध जैसलमेर की पहली हवेली है। इस हवेली को गुमान चंद पटवा द्वारा 1805 ई0 में अपने पांच बेटों के लिए बनवाया गया था। जो जैसलमेर के एक समृद्ध व्यापारी थे।

पटवों की हवेली कहां स्थित है ?

पटवों की हवेली जैसलमेर की एक प्रमुख पर्यटन आकर्षण है। पटवों की हवेली जैसलमेर शहर में बीचो बीच स्थित है।

पटवों की हवेली क्यों प्रसिद्ध है ?

पटवों की हवेली वास्तुकला का एक दिलचस्प नमूना है। जैसलमेर घूमने आने वाले पर्यटकों के लिए यह खान आकर्षण का केंद्र है।

गुमान चंद पटवा कौन थे ?

गुमान चंद पटवा जैसलमेर के एक प्रसिद्ध और बेहद धनी व्यापारी थे जिन्होंने अपने परिवार के लिए पटवों की हवेली सहित 5 हवेलियों का निर्माण कराया था। गुमान चंद पटवा के परिवार परिवार कढ़ाई वाले कपड़ों में इस्तेमाल होने वाले सोने और चांदी के धागों का कारोबार करता था।

Patwon Ki Haveli Video

https://youtube.com/shorts/wCjFnRGwahI
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *