गैब सागर झील (Gaib Sagar Lake ) राजस्थान के डूंगरपुर जिले में स्थित है। गैब सागर झील एक कृत्रिम जल निकाय है, जिसका निर्माण महाराज गोपीनाथ (जिन्हें गैपा रावल के नाम से भी जाना जाता था) ने वर्ष 1428 में किया था। झील के पास ही ‘श्रीनाथजी’ का प्रसिद्ध मंदिर है। मंदिर परिसर में मुख्य मंदिर के अलावा कई छोटे-छोटे मंदिर हैं। इनमें से एक मंदिर ‘विजयराज राजेश्वर’ का है, जो भगवान शिव को समर्पित है।