Wednesday, September 20, 2023

Most Popular

राजस्थानराजस्थान के 16 RAS अधिकारी बने IAS, देखें लिस्ट

राजस्थान के 16 RAS अधिकारी बने IAS, देखें लिस्ट

RAS Promoted as IAS in Rajasthan: राजस्थान प्रशासनिक सेवा के 16 अफसरों का आईएएस के रूम में प्रमोशन हुआ है। 13 जून को दिल्ली में हुई संघ लोक सेवा आयोग में चयन समिति की बैठक में इन 16 अफसरों के चयन पर निर्णय लिया गया था। बुधवार को डीओपीटी ने इसको लेकर नोटिफिकेशन जारी कर दिया है।

16 नए आईएएस के नाम इस प्रकार हैं

  • प्रियंका गोस्वामी
  • जगजीत सिंह मोंगा
  • रामनिवास मेहता
  • डॉक्टर अरुण गर्ग
  • राजेंद्र कुमार वर्मा
  • अल्पा चौधरी
  • संचिता बिश्नोई
  • हर्ष सावन सूखा
  • आशुतोष गुप्ता
  • बाबूलाल गोयल
  • बालमुकुंद असावा
  • नारायण सिंह
  • किशोर कुमार
  • हनुमान ढाका
  • बचनेश कुमार अग्रवाल
  • वासुदेव मालावत

यह भी पढ़ें

Latest